भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ओपी राजभर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राजभर का हाल यह है कि जहां पर सत्ता होती है वहां चले जाते हैं। टिकैत ने कहा कि ओपी राजभर को लगा कि अखिलेश यादव सत्ता में आ जायेंगे तो वह उनके साथ चले गये। अखिलेश नहीं जीते तो वह भाजपा में चले गये। ओपी राजभर और अखिलेश यादव के बीच इस वक्त दूरियां बढ़ गई हैं। आजमगढ़ चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद ही ओपी राजभर अखिलेश यादव पर निशाना साधने लगे थे। आखिरकार समाजवादी पार्टी ने ओपी राजभर को स्वतंत्र घोषित कर दिया।
अधीर रंजन चौधरी के बयान पर मचे बवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि उनकी हिंदी ठीक नहीं है और उन्होंने गलती मान ली है। बस बात खत्म लेकिन भाजपा अ इस मु्दे को लेकर हंगामा कर सकती है। ये विपक्ष के नेातओं की बेइज्जती करना चाहते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष के साथ उन्होंने जिस तरह से व्यवहार किया वो गलत था। भाजपा बात का बतगंड़ बनाना जानती है। वीरेद्र सिंह चौहान नाम के यूजर ने लिखा कि जब तक किसी राजनीतिक विषय पर टिकैत की मीडिया बाइट न आ जाए तब तक वो पूर्ण नहीं मानी जाती है। अब प्रतिक्रिया आ गई है अब बीजेपी को विकास पर ध्यान देना चाहिए।