Uttar Pradesh Politics : जावेद पंप पर लगा एनएसए

प्रयागराज । जावेद पंप पर प्रयागराज पुलिस ने एनएसए लगा दिया है। नुपूर शर्मा के बयान के विरोद में १० जून को प्रयागराज में हुई हिंसा के मामले में यूपी पुलिस ने जावेद मोहम्मद उर्फ जावेज पंप के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून एनएसए लगा दिया है। यूपी पुलिस के मुताबिक जावेद मोहम्मद प्रयागराज हिंसा का मास्टरमाइंड है। जावेद पंप अभी फिलहाल यूपी की देवरिया जेल में बंद है। दरअसल पुलिस की रिपोर्ट पर प्रयागराज के डीएम संजय खत्री ने एनएसए के तहत निरुद्ध आदेश जारी कर दिया है।

एनएसए आदेश जारी होने के बाद जेल में जावेद मोहम्मद को तालीम भी करा दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने भी जावेद मोहम्मद के खिलाफ एनएसए लगाने की पुष्टि की है।
व्हाट्सएप मैसेज से लोगों को बुलाया था ज् गौरतलब है कि अधिकारियों ने दावा किया है कि जावेद ने नूपुर शर्मा के बयान के बाद प्रदर्शन का आह्वान किया था। इसको लेकर उसने व्हाट्सएप मैसेज के जरिये लोगों से घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कहा था। वहीं जावेद पंप की गिरफ्तारी के एक दिन बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने जावेद के आवास के अवैध निर्माण की शिकायत मिलने के बाद उसके घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की थी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *