The News15

Uttar Pradesh News : बरेली में कांवड़ यात्रा पर गंदा पानी फेंकने पर बवाल, धरने पर बैठे कांवड़िए

Spread the love

Uttar Pradesh News : पुलिस ने कहा-आरोपी गिरफ्तार कर मामले का करा दिया गया है समाधान

उत्तर प्रदेश के बरेली में कांवड़ यात्रा ले जा रहे लोगों पर गंदा पानी फेंकने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गये, जिसके बाद जमकर बवाल मचा। आरोप के अनुसार कैंट थाना क्षेत्र के परगबा गांव में कांवड़ यात्रा पर एक मकान की छत से गंदा पानी फेंका गया, जिसके बाद कांवड़िए वहीं धरने पर बैठ गये। हालांकि प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर दोनों समुदायों को समझाकर मामला शांत कराया। कांवड़ियों का आरोप है कि एक समुदाय के लोगों ने कावड़ ले जा रहे समूह पर गंदा पानी डाला और पथराव भी किया। इस घटना के बाद कांवड़िए वहीं धरने पर बैठ गये। इसके अलावा कांवड़ियों में शामिल बच्चों को भी लाठी डंडे से पीटा गया। इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची बरेली पुलिस ने कांवड़ियों पर हमला करने वालों को हिरासत में ले लिया है।

दरअसल कैंट थाना क्षेत्र के परगबा गांव में कांवड़िए कावड़ लेकर कछला जा रहे थे कि इस दौरान कावड़ियों का रास्ता रोकते हुए एक समुदाय के लोगों ने डीजे बंद करने को कहा। इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। कांवड़ियों का आरोप है कि इस इलाके में लोगों ने अपनी छतों से पथराव किया और उन पर गंदा पानी डाला। इससे नाराज कावड़िए वहीं धरने पर बैठ गये। घटना की सूचना पाकर मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई। वहीं एसपी सिटी रविंदर कुमार, एडीएम प्रशासन वीके सिंह, एसडीएम सदर कुमार धर्मेंद्र भी मौके पर पहुंचे। आला अधिकारियों ने कांवड़ियों को समझा और उनका धरना खत्म कराया, जिसके बाद वे कछला के लिए रवाना हो गये। वहीं पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद लोगों को समझाकर मामले को शांत कर दिया गया। अब वहां शांति है। वहीं बरेली पुलिस की ओर से ट्वीट में कहा गया कि विवाद का आवश्यक समाधान करा दिया गया है। प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।