The News15

Uttar Pradesh law and Order : PM Modi के कानपुर दौरे से पहले युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला

Spread the love

Uttar Pradesh law and Order : दो पक्ष हुए आमने-सामने 60 से ज्यादा लोगों पर मामला दर्ज

लखनऊ।  शनिवार को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेस का उद्घाटन करने पहुंचे तो उससे पहले कानपुर में देर रात माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। घटना कानपुर के बिल्हौर इलाके से सामने आई, जहां एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ।

जानकारी के अनुसार कानपुर के बिल्हौर के पंतनगर इलाके में पुलिस के लिए हालात तब चुनौतीपूर्ण बन गये, जब देर रात 11 बजे एक युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना में राहुल नाम का युवक अपने भाई प्रथम के साथ बाजार गया हुआ था। जब ये दोनों भाई बाजार में आ रहे थे तभी शादाब, कासिम, जैद और अन्य दर्जनभर से ज्यादा युवाओं ने किसी बात पर विवाद के बाद उन्हें घेर लिया। घायल युवक के भाई के मुताबिक, कहासुनी के बाद लड़कों ने धारदार हथियार से राहुल के ऊपर हमला कर दिया।  इस बीच वह जान बचाकर भाग निकला। वहीं जब इस घटना के बारे में अन्य लोगों को जानकारी मिली तो वह युवक के समर्थन में सड़क पर आ गये और नारेबाजी शुरू कर दी।

पुलिस के लिए हालात संभालना इसलिए भी जरूरी था क्योंकि अगली सुबह पीएम मोदी प्रदेश के जालौन जिले में पहुंचने वाले थे। हालांकि कुछ ही देर में पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया। इसके बाद किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटने के लिए गांव में पीएसी बल तैनात कर दिया गया है। एसपी आउटर तेज स्वरूप ने बताया कि घायल युवक राहुल के भाई प्रथम की तहरीर पर 16 नामजद और 50 से ज्यादा अज्ञात पर एफआईआर लिखी है। हत्या का प्रयास, बलवा समेत अन्य धारा लगती हैं।

पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है बाकी की तलाश जारी है।  एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि अभी तक घटना की शुरुआत जांच में यह बात सामने आई है कि इलाके का माहौल बिगाड़ने की साजिश के तहत यह सब हुआ है।