गृहमंत्री अमित साह के बयान पर मचा बबाल,कांग्रेस द्वारा निकाली गयी मार्च

0
23
Spread the love

वैशाली : संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह जी द्वारा बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के संबंध मे दिये गये बयान पर बबाल मचा हुआ है। हाजीपुर मे कांग्रेस के द्वारा अमित साह के बिरुद्ध मार्च निकला गया और अमित साह से त्यागपत्र की मांग की गयी। डीएम को रास्टपति के नाम एक ज्ञापन सोपी की गयी जिसमे गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मग किया गया है।जिला कांग्रेस द्वारा हाजीपुर के अनबरपुर चौक से निकली और हाजीपुर के बिभिन्न चौक चौराहो, बजरो को होते हुये पुनः रेलवे माल गोदाम चौराहे पर समाप्त की गयी। कांग्रेस द्वारा निकाली गयी मार्च मे जिला कग्रेस अध्यक्ष राजकिशोर चौधरी, पकज कुमार श्रीवास्तव, तारक कुमार, बृज कुमार,पंकज झा, अशोक कुमार जयसवाल, सुनील कुमार सिंह, युवराज,राज कपूर साह, डॉ सुनीता सिंह, नर्गिस अनबर, बृजदेव सिंह, कमलकिशोर राय, विकाश कुमार राय एवं बिपिन कुमार सिंह प्रमुख लोग भी कांग्रेस के मार्च मे शामिल रहे। कांग्रेस द्वारा निकाली गयी मार्च मे गृहमंत्री अमित साह हाय हाय, अमित साह इस्तीफा दो। बाबा साहेब का अपमान बर्दास्त नहीं करेंगे नहीं करेंगे जैसे नारे लगाये जा रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here