जन भावनाओं के खिलाफ निर्णय न लेने की अजीत कुमार ने दी चेतावनी
मुजफ्फरपुर, कांटी। झिटकांही मधुबन पंचायत के बथनाहा गांव में पिछले सौ वर्षों से अंतिम संस्कार के लिए प्रयुक्त शमशान भूमि पर पंचायत सरकार भवन निर्माण की अनुमति मिलने से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। अंचल अधिकारी द्वारा दी गई अनुमति के खिलाफ दर्जनों गांवों के लोग आंदोलित हैं।
इस मामले पर ग्रामीणों से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री व भाजपा नेता अजीत कुमार ने चेतावनी दी कि अधिकारी जन भावना के विरुद्ध निर्णय न लें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस मुद्दे को वे जिलाधिकारी के समक्ष उठाकर समाधान कराएंगे, और आवश्यकता पड़ने पर सड़क पर उतरकर भी संघर्ष करेंगे।
ग्रामीणों का आरोप है कि शमशान के बगल में खाली सरकारी जमीन होते हुए भी साजिश के तहत शमशान भूमि पर ही भवन निर्माण का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय प्रतिनिधियों ने बिना ग्राम सभा के फर्जी तरीके से एनओसी प्राप्त किया है।
बीते दिनों जब संवेदक जेसीबी लेकर खुदाई करने पहुंचे, तो ग्रामीणों के विरोध के चलते उन्हें वापस लौटना पड़ा।
बैठक में मौजूद प्रमुख लोग:
मिठू पांडे, दसई महतो, राजेश महतो, पप्पू महतो, अशोक पांडे, अवधेश पंडित, आनंदी शाह, रामाश्रय महतो, सीताराम ठाकुर, गगन देव ठाकुर, चिंटू पांडे, कृष्णनंदन पांडे, जितेंद्र, शंकर पासवान सहित कई अन्य ग्रामीण।