The News15

अतीक की मौ/त पर Bihar में मचा हड़कंप, समर्थन में जनता

Spread the love

कड़ी सुरक्षा के बीच अतीक अहमद के हत्या पर जब पब्लिक की राय लेने द न्यूज़ 15 की टीम राजधानी पटना में लोगों के बीच पहुंची, तो लोगों ने स्पष्ट शब्दों में कहा पाप का अंत हो गया! तरीका गलत हो सकता है लेकिन यह जरूरी था ! बिहार के लोगों ने अतीक अहमद की मौत को जायज करार दिया साथी बिहार के लोगों ने यह भी कहा बिहार में भी योगी जैसा मुख्यमंत्री मिल जाए तो बिहार के भी माफियाओं का अंत हो जाएगा साथ ही यहां के लोगों ने डिप्टी सीएम सहित अतीक अहमद के लिए आंसू बहाने वाले तमाम राजनेताओं पर भी जमकर बरसे देखें पूरी खबर को विस्तार से !