पटना। बिहार में यूपी की रहने वाली युवती से गैंगरेप हुआ है। घटना गोपालगंज के सासामुसा रेलवे स्टेशन की है। पीड़िता यूपी के कुशीनगर से अपने दिव्यांग पिता का इलाज कराने के लिए आई थी। इलाज कराने के बाद बीते रविवार की रात पिता को लेकर सासामुसा रेलवे स्टेशन पहुंची, लेकिन ट्रेन छूट गई और उसके साथ यह घटना हो गई।
बताया जाता है कि ट्रेन छूट गई तो युवती अपने पिता को लेकर रात में स्टेशन पर ही रुक गई. उसे पता नहीं था कि उसके साथ इस तरह की घटना हो जाएगी. सोमवार की सुबह करीब चार बजे युवती चापाकल पर पानी भरने के लिए गई तो तीन युवकों ने उसे पकड़ लिया. उसका मुंह दबाकर सुनसान जगह पर ले गए और फिर उसके साथ गैंगरेप किया. घटना सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
गिरफ्तार आरोपी से पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसका नाम अभिषेक बिंद है. फरार दो आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है. एफएसएल की टीम ने भी घटना की जांच की है. मौके पर एसपी अवधेश दीक्षित खुद पहुंचे. एक-एक बिंदु पर जांच करने के बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया. उधर गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ चल रही है.
स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाएगी पुलिस
वहीं, पीड़िता को इलाज और मेडिकल जांच के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद से लोग आक्रोशित हैं और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहें हैं. वहीं, एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को पुलिस सजा दिलाएगी, इसके लिए कानूनी कार्रवाई चल रही है.