Site icon The News15

बजरंग बली के प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कुआरी कन्याओं ने निकाली कलशयात्रा।

रामगढ़वा। थाना क्षेत्र मुरला गांव में बजरंग बली के प्रतिमा की प्राण- प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। यह कलश यात्रा मां दुर्गा मंदिर परिसर से गाजे-बाजे से सुसज्जित होकर भव्य जल यात्रा मुरला, छोटा मुरला, बेला नहर चौक सहित अन्य जगहों से होते हुए तिलावे नदी के तट पर पहुंची, जहां पर यज्ञाचार्य पंडित अनिल पाण्डेय के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कन्याओं ने जलभरी कर पुनः यज्ञस्थल पर पहुंचायी. इस दौरान जय जयकारे से माहौल भक्तिमय बना रहा. बजरंग बली के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर स्थानीय लोग काफी उत्साहित थे। इस कलश यात्रा में विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया। मौके पर बबलू ठाकुर उमेश ठाकुर युवा समाजसेवी अनीश कुमार उर्फ लालू ठाकुर, हिमांशु ठाकुर, रूपेश ठाकुर, मंजयलाल श्रीवास्तव, संदीप ठाकुर, मंतोष ठाकुर, मनु ठाकुर, शिवकुमार, विवेक ठाकुर, ओटी कुमार, पप्पू ठाकुर, बलराम ठाकुर सहित सैकड़ों ग्रामवासी शामिल थे।

Exit mobile version