The News15

Unmarried Couples Rights- अनमैरिड कपल्स को जानकारी होनी चाहिए इन नियमों की, जरूर ध्यान दें।

Unmarried Couples Rights, live-in relationship rules

Spread the love

Unmarried Couples Rights- अनमैरिड कपल्स साथ समय बिताना चाहते हैं। और कई बार अनमैरिड कपल्स को इसके लिए  मुश्किलों का सामना करना पड़ता है लेकिन काफी कम कपल्स को पता है कि भारत में अनमैरिड कपल्स को भी कुछ कानूनी अधिकार मिले हुए है। इन नियमों को जानकर अनमैरिड कपल्स (Unmarried Couples Rights) काफी मदद मिलेगी। इसी के बारें में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। इन नियमों को जानकर कोई भी स्मार्ट बन सकता हैं।

कई बार बॉलिवुड फिल्मों में हमनें देखा है। कि प्रेमी जोड़ो को लव मैरिज करने से पहले कई परेशानियों से होकर गुजरना पड़ता हैं। और इतने संघर्ष के बाद कपल्स अधूरी जानकारी के साथ घर से बाहर आकर शादी करने की सोचते हैं। कपल्स को अपनी लव लाइफ के लिए काफी जदोजहद करनी पड़ती हैं। तमाम मुश्किलों के बावजूद उनकों कई बार कानूनी नियमों का हवाला देकर डराया जाता हैं।

ऐसे ही अगर मसान मूवी की बात करें तो आपने उसमें देखा होगा कि विक्की कौशल (दीपक चौधरी) और ऋचा चड्ढा (देवी पाठक) एक- दूसरे से मिलने के लिए होटल जाते हैं। परंतु वहां पुलिस आकर रेड मारती हैं। और दोनों को पकड़ लेती हैं। इसके बाद पुलिस देवी पाठक को नियम कानून का हवाला देकर काफी परेशान करती हैं।

कई बार रियल लाइफ में भी कई अनमैरिड कप्लस ऐसी सिचुएशन से गुजरते हैं और ऐसी स्थिति से बाहर निकलने के लिए कुछ नियम – कानूनों की जानकारी भी होनी चाहिए। इन नियमों को जानकर आप स्मार्ट तो बनेंगें ही साथ ही आपको इन नियमों से भविष्य में काफी मदद भी मिलेगी।

Also Read– क्या होने वाला है राखी की लवस्टोरी का द एंड

अनमैरिड कपल्स, इन नियमों को जानकर आप अपनी लव लाइफ (live-in relationship rules) में अपने पार्टनर के साथ आराम से रह पाएगें। इसलिए आपको इन नियमों की जानकारी होनी आवश्यक है। आइए आपको उन नियमों की जानकारी देते हैं जिन्हें जानकर आप अपने प्यार और रिश्ते को जोड़ सकते हैं। और स्मार्ट बन सकते हैं।

  1. लिव इन रिलेशनशिप कानून (Live in Relationship Law)
  2. होटल में ठहरने के नियम (Hotel stay Rules)
  3. एक्सट्रा मैरिटल अफेयर्स (Extra Marital Affairs Law)
  4. सार्वजनिक जगहों पर बैठने के नियम (Rules for Sitting In a Public Place)
  5. अपशब्द के लिए नियम (Rules Against Abusive Language)
  6. प्रेम विवाह करने वालों को पुलिस से सुरक्षा मांगने का अधिकार (Police Protection for Couples)
  7. प्रेम विवाह करनें वालों के लिए कानून (Physical Relationship Laws)
  8. फिजिकल रिलेशनशिप के नियम (Physical Relationship Laws)

अब इन्हीं नियमों को विस्तार से जानते हैं।___________

लिव इन रिलेशनशिप कानून (Live in Relationship Law)-

शादी किए बिना एक लड़की और एक लड़के का साथ रहना ही लिव इन रिलेशनशिप कहलाता है। इसकी प्रचलन समय के साथ तेजी से बढ़ रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने 2013 में लिव इन रिलेशनशिप को लेकर कहा था, कि एक लड़का और एक लड़की जो बालिग हो उनकी उम्र क्रमश: 21 और 18 से अधिक हो, (इनमें अब संमलैंगिक कपल्स भी मौजूद हैं) वे लिव इन रिलेशनशिप में रह सकते हैं।

Unmarried Couples Rights  live-in relationship rules
Unmarried Couples Rights, live-in relationship rules

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सन् 2006 में यानि पंद्रह साल पहले सुप्रीम कोर्ट ने एक केस के फैसले में कहा था कि वयस्क होने के बाद व्यक्ति किसी के साथ रहने और शादी करने के आजाद है। लेकिन इसके नियम भी पति- पत्नि के तालाक पर लागू होने जैसे ही हैं।, जिस तरह पति- पत्नि के तालाक होने के बाद पति, पत्नि को खर्चाना भुगदता हैं। ठीक उसी प्रकार लिव इन रिलेशनशिप (live-in relationship rules) खत्म होने के बाद कोर्ट ही आखिरी फैसला लेगा और जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

होटल में ठहरने के नियम (Hotel stay rules)

कई बार ये बात सामनें आती है। कि कपल्स समय बितानें के लिए होटल रूम में जातें हैं। और वहां पुलिस आकर कपल्स को पकड़ लेती है। जिससें उनको बाद में कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ते है। ऐसी स्थिति फिल्मों में देखने को मिलती है।

लेकिन आपको बता दें, भारतीय कानून बालिग कपल्स को ये अधिकार देता है कि वे कहीं भी जाकर किसी भी होटल में रुक सकते हैं। ऐसा कोई भी कानून नहीं है (stay in a hotel Unmarried Couples Rights In India) जो बालिग कपल्स को एक साथ होटल में ठहरने से रोके।

Unmarried Couples Rights, live-in relationship rules

इसके लिए दोनों पार्टनर को अपना पहचान पत्र और जरूरी डॉक्यूमेंटस की कॉपी देनी होगी। कई होटल्स में लोकल आईडी एक्सेप्ट नहीं की जाती इसलिए होटल में रुकने से पहले नियम व शर्तों को जरूर पढ़ लें।

एक्सट्रा मैरिटल अफेयर्स (Extra Marital Affairs Law)

शादी के बंधन में बंधने के बाद भी किसी दूसरे व्यक्ति की तरफ आकर्षित होना या अपने मन में उसके लिए प्यार महसूस करना एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को जन्म देता है।

इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसला दिया जिसमें कहा गया था कि अगर पत्नी अपने लाइफ पार्टनर के व्यभिचार के चलते सुसाइड करती है और सबूत पेश करती है तो इसमें सुसाइड के लिए उकसाने का मामला चल सकता है।

यह चीन, जापान, ब्राजील में एडल्टरी अपराध नहीं है। यह पूरी तरह से प्राइवेसी का मामला है। एडल्टरी की वजह से शादी खराब नहीं होतीं बल्कि खराब शादी की वजह से एडल्टरी होती है। इसे तलाक का आधार बनाया जा सकता है। यानी कोई ऐसा करता है तो उसका पार्टनर उसे तलाक दे सकता है।

Also read– महिलाओं में पेट दर्द होना हो सकता हैं गंभीर बिमारियों का संकेत

सार्वजनिक जगहों पर बैठने के नियम (Rules for sitting in a public place)

अगर आप अविवाहित हैं तो आप किसी भी सार्वजनिक जगह पर बैठ सकते हैं आईपीसी की धारा 294 के तहत अगर कोई सार्वजनिक रूप से अश्लील हरकत करता है तो उसे 3 महीने की सजा सुनाई जाती है। अगर आप किसी सार्वजनिक जगह पर बैठकर बात कर रहे हैं तो पुलिस अरेस्ट नहीं कर सकती।

Unmarried Couples Rights, live-in relationship rules

अपशब्द के लिए नियम (Rules against abusive relationships)

यदि कोई कपल्स ऐसे रिलेशन में हैं, जिसमें अपशब्दों या गाली-गलौच का प्रयोग होता है। तो ऐसे में घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम 2005 के अनुसार, लड़कियां सुरक्षा की डिमांड कर सकती हैं।

प्रेम विवाह करने वालों को पुलिस से सुरक्षा मांगने का अधिकार (Police Protection for Couples)

प्रेम विवाह करने वालों को लगता है कि वे प्रेम विवाह करने के कारण असुरक्षित हैं। इसलिए उनको उनके रिश्तेदारों और परिवार वालों से खतरा रहता है। तो इस बात को लोकल पुलिस, एसपी, डीएम को बताएं। वो आपकी मदद करेंगे।

Click here- यहाँ क्लिक करके आप हमारे यूट्यूब चैनल पर जा सकते है

प्रेम विवाह करनें वालों के लिए कानून (Special Marriage Act)

अगर आप बालिग है, तो आपके पास संवैधानिक अधिकार है, कि आप शादी कर सकते है। परंतु इसके कई कायदे कानून है। जिसे ध्यान में रखकर आप लव मैरिज कर सकते हैं। यदि आप लव मैरिज की प्रक्रिया समझ जाते है तो आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।

फिजिकल रिलेशनशिप के नियम (Rules on physical relation)

यदि आप अपने पार्टनर के साथ फिजिकल रिलेशनशिप करना चाहते है तो भारतीय संविधान अनुच्छेद 21 के माध्यम से कर सकते हैं। यानि के कपल्स प्राइवेट जगहों पर जाकर अपनी निजता के आधार पर एक-दूसरें से फिजिकल रिलेशनशिप बना सकते हैं।

Unmarried Couples Rights, live-in relationship rules

 

ये हमने आपको आज जानकारी दी जिससें अनमैरिड कपल्स (Unmarried Couples Rights) को काफी मदद मिलेगी। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आती है तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।