शिक्षकों की समस्याओं और समाधान पर मंथन
मुजफ्फरपुर। शुक्रवार को महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय में बी. आर. ए. विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में नवनियुक्त सिंडिकेट सदस्य, अकादमिक परिषद् सदस्य और बुस्टा के पदाधिकारीगण शामिल हुए। सभी आगंतुकों का शिक्षकों द्वारा स्वागत किया गया और शिक्षकों के समक्ष आ रही समस्याओं पर खुलकर चर्चा की गई।
सीनेट एवं सिंडिकेट सदस्य डॉ. प्रमोद कुमार ने कहा कि “शिक्षकों को संगठित होकर आत्म गौरव और विश्वास के साथ अपनी बात रखनी होगी।” वहीं, बुस्टा अध्यक्ष डॉ. विनीता झा ने विश्वविद्यालय के विकास को शिक्षक के अकादमिक विकास से जोड़ा।
सिंडिकेट सदस्य सत्येन्द्र कुमार सिंह ने शिक्षा को छात्र केंद्रित बनाने की बात कही, जबकि डॉ. रमेश प्रसाद गुप्ता ने अध्यापन, अनुसंधान और मूल्यांकन को शिक्षक का मुख्य कार्य बताया। डॉ. जयकांत सिंह जय ने छात्रों को शिक्षक का आधार बताया और डॉ. सौरभ राज ने छात्र-शिक्षक संवाद की अहमियत पर बल दिया।
डॉ. राकेश कुमार ने शिक्षक को अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने की बात कही, वहीं डॉ. राकेश रंजन ने शैक्षणिक ढांचे (इंफ्रास्ट्रक्चर) को मजबूत करने की आवश्यकता जताई। डॉ. कुमारी सरोज ने शिक्षक की एकजुटता को उसकी असली ताकत बताया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. किरण झा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. निशि कांति ने प्रस्तुत किया। मौके पर एम. डी. डी. कॉलेज के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।