विनोद तावड़े जो के भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवम् महाराष्ट्र के क़द्दावर नेता हे, उन्होंने एक बहुत ही अहम पहल की हे।अपने संगठन के विचारो को एक बड़े अहम वर्ग तक पहुँचाने के लिए उन्होंने साइन लैंग्विज का भी प्रयोग अपनी विडीओज़ में किया हे। जिससे जो हमारे समाज का मूकबधिर वर्ग है, उसको हमारी महान हस्तियों के विचारो को समझने में मदद मिलती है। यह उनूठा और खूबसूरत प्रयास यदि सभी नेता करें तो हर समस्या का हल कर पाएँगे।
बीजेपी नेता विनोद तावड़े की अनोखी पहल, जिसे देख दुनिया हुई हैरान | Tn15

Leave a Reply