वैशाली । केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के 59 वी जन्मदिन के अवसर पर भाजपा नेता व सीए अभिषेक राज उर्फ राजा भैया के नेतृत्व में प्रखंड के कटरमाला महादलित टोला में ग़रीब बच्चो के साथ केक काट कर मनाया गया। मौके पर उपस्थित बच्चो के बीच कॉपी , कलम , पेंसिल और पाठ्यक्रम की सामग्री वितरित की गई। सीए राजा भैया ने कहा की माननीय गृह राज्य मंत्री एक साधारण से परिवार से होते हुए भी देश के गृह राज्य मंत्री बने।ये सिर्फ भाजपा में संभव है , उनके त्याग , समर्पण का नतीजा है की उनके प्रदेश अध्यक्ष के कार्यकाल में भाजपा ने लोक सभा में 39 सीट जीती। गृह राज्य मंत्री श्री राय राजनीति के साथ साथ सामाजिक काम में भी हमेशा आगे रहते है और ग़रीब बच्चो की पढ़ाई , इलाज में सहयोग करते रहते है। मौके पर नगर मंडल अध्यक्ष संजीव चौरसिया , सोनू कुमार , पंकज कुमार , मोहन पासवान सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।