
करनाल (विसु)। केंद्रीय बिजली, आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विरेंद्र राठौर के पिता वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय श्री भूपेंद्र सिंह राठौर के निधन पर उनके निवास स्थान सेक्टर-13 में जाकर शोक व्यक्त किया तथा शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने समाज उत्थान व एकजुटता के लिए सदैव समर्पित भाव से योगदान दिया, उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय श्री भूपेंद्र सिंह राठौर वकालत के साथ-साथ सामाजिक कार्यो में भी बढ़चढ़ कर भाग लेते थे। वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय श्री भूपेंद्र सिंह राठौर काफी दिनों से बीमार चल रहे थे, उनका दिल्ली में गत दिनों निधन हो गया था।
इस अवसर पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, असंध के विधायक योगेंद्र राणा, नगर निगम की मेयर रेणू बाला गुप्ता, भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रवीन लाठर, केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि कविंद्र राणा, भाजपा के वरिष्ठ नेता बृज गुप्ता, जगदेव पाढा, सागर चंदेल, अशोक भंडारी, वीर विक्रम, एसपी चौहान, राजेन्द्र आर्य सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।