केंद्रीय कानून न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रानीगंज श्याम मन्दिर पहुंचकर पूजा आर्चना कर बाबा का लिया आशीर्वाद

0
43
Spread the love

अनुप जोशी

रानीगंज: श्री सीता राम जी भवन मैं जन जागरण मंच की ओर से आयोजित सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय कानून न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि आज पश्चिम बंगाल के विकास के लिए सबसे बड़ी जरूरत है कि इस दलदल से आप लोगों को निकालनी होगी क्योंकि वर्तमान तृणमूल कांग्रेस की सरकार किसी भी तरह से विकास की राह पर नहीं है। आज पश्चिम बंगाल में जिस रूप से विशेष कर हिंदू के ऊपर प्रहार हो रहा है। इससे रखा करने के लिए स्वयं को मजबूत बनाना होगा । इसके लिए संवैधानिकनियम है्।

पश्चिम बंगाल में बीजेपी की संभावनाएं हैं और यहां के लोग परिवर्तन चाहते हैं। हम लोगों का चुनाव घोषणा पत्र में स्पष्ट कर दिया गया है कि भारत को विकसित बनाने के लिए समय अनुकूल परिवर्तन करनी होगी । डिजिटल युग है इसे अ स्वीकार नहीं किया जा सकता। इस पर भी हम लोग विशेष रूप से इंगित किया है।

हम लोगों का प्रयास है। प्रत्येक व्यक्ति आत्मनिर्भर हो। उन्होंने रानीगंज में नवनिर्मित श्याम मंदिर का दर्शन किया और पूजा अर्चना के उपरांत कहा कि यह सब वातावरण इस बात को प्रमाणित करता है कि यह क्षेत्र भी हिंदू का क्षेत्र है। विधायक अजय पोद्दार विश्व हिंदू परिषद रानियां शाखा के अध्यक्ष मनोज शराफ,विमल सराफ विष्णु शराफ विनोद बंसल राजेश,मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा के अध्यक्ष प्रतीक मोर,श्याम,सुन्दर जलान, राजेश जिंदल,रवि केसरी प्रमुख मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here