Site icon

स्वराज अभियान के तहत राय बरेली के मुंशीगंज शहीद स्मारक तक निकाला मार्च 

स्वराज अभियान
द न्यूज 15 

नई दिल्ली। जय किसान आंदोलन, रायबरेली के कार्यकर्ताओं ने स्वराज अभियान की नेता अधिवक्ता अर्चना, किसान संघर्ष समिति मध्य प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. सुनीलम और जय किसान आंदोलन के संस्थापक योगेंद्र यादव के नेतृत्व में रायबरेली के जलियावाला बाग कहे जाने वाले मुंशीगंज शहीद स्मारक तक मार्च निकाला।  साथ ही वहां साल 1921 में अंग्रेजों द्वारा किये गए मुंशीगंज गोलीकांड में शहीद हुए 750 किसानों को श्रद्वांजलि दी। साथ ही उनके सपनों को पूरा करने के लिए करमांजली देने का प्रण लिया।

Exit mobile version