दीवार तोड़कर मकान में घुसी बेकाबू कार, पांच लोग घायल

0
85
Spread the love

ऋषि तिवारी
नोएडा। यूपी के नोएडा में कार सवार एक युवक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए मंगलवार सुबह 6 बजे सेक्टर-55ए एक तेज रफ्तार कार ने एक रिक्शा चालक और दो महिलाओं को जबरदस्त टक्कर मार दी और उसके बाद तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक घर से जा टकराई जिससे घर की बाउंड्री वॉल टूट गई और अंदर खड़ी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है। गाड़ी में सवार दो लड़के भी घायल हो गए है। जिन्हें अन्य घायलों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

बता दे कि नोएडा के थाना सेक्टर- 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया है कि गौरव शर्मा और आदित्य एक कार से मंगलवार को कहीं जा रहे थे और कार आदित्य चला रहा था, तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसने एक रिक्शे में टक्कर मार दी और रिक्शे में सवार दो महिलाएं नीतू, चांदनी और रिक्शा चालक रितेश गंभीर रूप से घायल हो गए। कार अनियंत्रित होकर सेक्टर 55 के एक मकान से जा टकराई. जिसकी वजह से मकान की दीवार और रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई तथा कार में सवार दोनों शख्स भी घायल हो गए।

सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष मिश्रा ने बताया कि अस्पताल में सभी घायलों का उपचार चल रहा है। सभी की स्थिति खतरे के बाहर है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को मौके से हटा दिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here