The News15

चाचा नीतीश 4 जून को बड़ा ऐलान करने जा रहे हैं : तेजस्वी

Spread the love

भवेश कुमार

पटना । बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि चार जून को चाचा नीतीश बड़ा फैसला करने जा रहे हैं।

तेजस्वी ने कहा कि मेरे चाचा चार जून के बाद अपनी पार्टी को बचाने के लिए और पिछड़ों की राजनीति के लिए कुछ भी फैसला ले सकते हैं। नीतीश चाचा कुछ भी कर सकते हैं। वह कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश जी ने जो गुण हमें सिखाया है। उसी पर हम काम कर रहे हैं। उनका आशीर्वाद मेरे ऊपर है। उन्हीं के अनुसार हम काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि बीजेपी 2014 में आई थी और 2024 में जाएगी। यह नीतीश जी भी चाहते थे और उनकी इच्छा भी पूरी होगी।