The News15

शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

Spread the love

इंद्री(सुनील शर्मा)
शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय में महाविद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।
महाविद्यालय के सात विभाग इसमें शामिल हुए । जिसमें भौतिकी, रसायन शास्त्र, पादप-विज्ञान, जीव-विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान , मनोविज्ञान और भूगोल विज्ञान शामिल हैं। प्रदर्शनी मे महत्वपूर्ण विषयों पर 35 मॉडल्स बनाये और प्रदर्शित किये गए। जिसमें 73 विद्यार्थियों की प्रतिभागिता रही । जिनमे केमिस्ट्री विभाग में आयुष व कल्पना ने प्रथम स्थान, खुशी व पायल ने द्वितीय स्थान तथा लविश व प्रतीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कंप्यूटर विभाग में जतिन व अनीश ने, फिजिक्स में सामिया व गुरप्रीत ने, जूलॉजी में रश्मी व तरुणा तथा बॉटनी विभाग में महक और अंजलि सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। मनोविज्ञान विभाग में प्रिया व सिमरन ने प्रथम स्थान, अंकिता व अनु ने द्वितीय स्थान, पायल व एकता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय में उपस्थित सभी प्राध्यापकों और छात्रों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी का आयोजन प्राचार्य डॉ महेंद्र सिंह बागी के निर्देशानुसार व उप-प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। उप-प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता ने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों में प्रतिभागिता विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में अहम भूमिका अदा करती हैं। आज के परिप्रेक्ष्य में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के बिना जीवन में आगे बढ़ पाना संभव नहीं है, इसलिए निरंतर इस प्रकार के आयोजन करना आवश्यक हो गया है । प्रदर्शनी प्रभारी डॉ दीपा ने बताया कि प्रदर्शनी में सात विभागों के अंतर्गत 73 विद्यार्थियों ने 35 मॉडल्स प्रदर्शित किये गए और हर विभाग से सर्वोत्तम एवं सर्वश्रेष्ठ मॉडल को राजकीय महिला महाविद्यालय करनाल में एक फरवरी को आयोजित होने जा रही, जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभागिता हेतु अनुशंसित किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वाह डॉ रणबीर सिंह, डॉ अनीता, डॉ गुलाब व डॉ सुरेश कुमार ने निभाई ।