इंद्री(सुनील शर्मा)
बीआरसी कार्यालय इंद्री में उल्लास कार्यक्रम के तहत खंड शिक्षा अधिकारी डॉ.गुरनाम सिंह मंढान की अध्यक्षता में उल्लास सर्वेक्षण कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कोऑर्डिनेटर अनिल सैनी व सुभाष चंद्र ने सर्वेक्षण कर्ताओं को कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उल्लास ऐप पर सभी नव साक्षरों को पंजीकरण करने के लिए प्रेरित किया। बीआरपी रविंद्र शिल्पी ने कहां की किन्ही वजहों से अक्षर ज्ञान से वंचित लोगों को साक्षर बनाने का कार्य महत्वपूर्ण है । उन्होंने कहा कि हम सब को सभी गांव में स्वयं सेवकों,आंगनबाड़ी वर्कर्स, पंचायत जन प्रतिनिधियों और विद्यार्थियों की सहायता से निरक्षरों को साक्षर करने का यह कार्य सफल करवाना चाहिए। इस अवसर पर सभी अध्यापकों ने इस कार्य को पूर्ण सहयोग करने का वचन दिया। बैठक में खंड एफ एल एन कोऑर्डिनेटर धर्मेंद्र चौधरी, महेंद्र कुमार, डॉ. बारू राम, अंशुल, नरेश मीत, जगदीश चंद्र, शमशेर सिंह, सतीश कांबोज, धर्मवीर लठवाल, सतवीर सिंह, सीमा वर्मा, अनीता व विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।