भारत-नेपाल बॉर्डर पर यूक्रेनी नागरिक गिरफ्तार, वीजा खत्म, पूछताछ जारी

0
2
Spread the love

मोतिहारी । भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी की 47 वीं बटालियन ने एक यूक्रेनी नागरिक बोरी बाँडरेंको को गिरफ्तार किया है। उसका भारतीय वीजा पहले ही समाप्त हो चुका था। एसएसबी ने जांच के बाद युवक को हरैया थाना को सौंप दिया। पूछताछ में सामने आया कि बाँडरेंको पश्चिम बंगाल के मायापुर में नीनांचल भवन में रह रहा था। वह नेपाल में अपनी यूक्रेनी करेंसी को भारतीय रुपए में बदलना चाहता था। इसके पीछे कारण था कि भारत में यूक्रेनी सिम कार्ड रोमिंग में काम नहीं करता। नेपाल में यह सिम सक्रिय रहता है। वह वहां जाकर अपने बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करने की योजना बना रहा था। हरैया थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने कहा कि एक्सपायर वीजा के कारण बाँडरेंको के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस उसके पिछले यात्रा रिकॉर्ड और भारत में उसकी गतिविधियों की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here