The News15

ukraine russia war: मारियूपोल में रूसी सेना ने 3 लाख लोगों को बंधक बनाया… यूक्रेन का संगीन आरोप

Spread the love

द न्यूज 15 

द न्यूज 15 कीव । रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के दौरान यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने रूसी सेना पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मारियूपोल में रूसी सेना ने तीन लाख लोगों को बंधक बनाकर रखा है। उधर, मामले में रूसी सेना का कहना है कि मारिया पोल में यूक्रेन में सैनिक छिपे हैं, इसलिए हमारी ओर से ऐसी कार्रवाई की गई है। मारियूपोल में मामला अभी गर्माया हुआ है।

मंगलवार को यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने रूसी सेना पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि यूक्रेन के शहर मारियूपोल में रूसी सेना ने तीन लाख आम नागरिकों को कैद कर लिया है। इन लोगों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं, जबकि रूसी सेना ने इन आरोपों को नकारते हुए बयान जारी किया कि मारियूपोल में यूक्रेन के सैनिकों पर हमारी सेना की ओर से कार्रवाई की जा रही है लेकिन आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया जा रहा है।

हमारे शहरों को नहीं बचा सका पश्चिम : इस बीच जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि 13 दिनों से यूक्रेन अकेले रूस की ताकतवर सैन्य बल के खिलाफ डटा है। लेकिन इस लड़ाई में पश्चिम ने कोई मदद नहीं की। रूस की सेना ने अपनी मिसाइलों से हमारे शहरों को नष्ट कर दिया लेकिन पश्चिम तब भी मदद के लिए आगे नहीं आया। सिर्फ प्रतिबंधों से काम नहीं चलेता, धरातल पर उतरकर लड़ने से ही बात बनेगी।

कीव में मेट्रो कार्य शुरू : एक चैनल की रिपोर्ट की मानें तो रूसी सेना के हमले से इतर राजधानी कीव के कई इलाकों में अभी माहौल शांत होने लगा हैं। हालांकि लोग बड़ी संख्या में शहर से पलायन कर चुके हैं। इस बीच कीव शहर में मेट्रो कार्य शुरू होने लगा है।