Site icon

उज्जवल उन्नति ने बांटा सरबत 

नोएडा ।  समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय उज्जवल उन्नति संस्था द्वारा आज सेक्टर-12 में गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था की अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों को ठंडा व मीठा शरबत वितरित किया गया।

 

इस अवसर पर संस्था की सक्रिय सदस्य किरण, हिमांशु एवं मोनू सहित अन्य सहयोगी सदस्य भी उपस्थित रहे, जिनके संयुक्त प्रयासों से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
संस्था की अध्यक्ष दीपा देवी ने कहा कि “गर्मी के इस कठिन मौसम में राहगीरों और जरूरतमंद लोगों को राहत पहुँचाना हमारा कर्तव्य है। हमारी संस्था सदैव समाज हित के लिए तत्पर है और आगे भी ऐसे सेवा कार्य करती रहेगी।”

Exit mobile version