Site icon

मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े स्कूटी सवार को मारी गई दो गोली, हालत गंभीर

मुजफ्फरपुर: जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएमपी-6 के पास मंगलवार को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात में स्कूटी सवार व्यक्ति को बाइक सवार बदमाशों ने दो गोली मार दी। घायल युवक की पहचान वीरेश पोद्दार के रूप में हुई है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत ब्रह्मपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में वारदात कैद हो गई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो बाइक सवार बदमाशों ने वीरेश पोद्दार को पास से गोली मारी, जो उसके पेट में लगी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों हमलावर हेलमेट पहने हुए थे, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

Exit mobile version