The News15

बुलेट पर सवार होकर झपटमारी करने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार

Spread the love

ऋषि तिवारी
नोएडा। थाना सेक्टर-113 नोएडा में पुलिस ने बुलेट पर सवार होकर झपटमारी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। बता दे कि पुलिस का दावा है कि पकड़े गए लुटेरों ने जुलाई और अगस्त में लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों को मंगलवार सुबह एफएनजी रोड से पकड़ा है।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान नदीम पुत्र रईस निवासी लोनी गाजियाबाद और सोहेल पुत्र इसरार निवासी मेरठ के रूप में हुई है। दोनों ने मिलकर वारदातों को अंजाम दिया है और इनका एक साथी रिहान अभी फरार है। रिहान लूटे गए माल को बेचता था। बेचे गए माल से मिलने वाले पैसे को तीनों आपस में बांट लेते थे। इनके पास से लूटे गए आईफोन और वनप्लस फोन बरामद हुए हैं। इसके अलावा 13 हजार 500 की नकदी बरामद हुई है।