Site icon

कटिहार में दो नाबालिग किशोरियों को पोल में बांधकर पीटा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

कटिहार। कटिहार जिले के बारसोई प्रखंड के आबादपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां दो नाबालिग लड़कियों को सीमेंट के पोल में बांधकर पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ ग्रामीणों द्वारा दोनों किशोरियों को खंभे में बांधकर मारपीट करते हुए देखा जा सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों किशोरियां भवानीपुर पंचायत के तलवा गांव की निवासी हैं। बताया जा रहा है कि दोनों तलवा चौक स्थित सरस्वती मंदिर के पास से बांस की बनी टट्टी (घेरा) हटा रही थीं। इसी दौरान वहां मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और आक्रोश में आकर पोल में बांधकर पिटाई कर दी।

घटना की सूचना पर आबादपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों लड़कियों को रस्सी से मुक्त कर अपने कब्जे में ले लिया। पूछताछ में दोनों किशोरियों ने बताया कि जिस स्थान पर मंदिर बना हुआ है, वह उनके पिता का निजी जमीन है, इसलिए वे वहां से घेरा हटा रही थीं।

इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है। कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला मंदिर के घेरा हटाने से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है।

Exit mobile version