The News15

गोरौल के हरसेर गांव में संभालू बाबा के मजार पर दो दिवसीय उर्स का आयोजन

Spread the love

वैशाली, मोहन कुमार सुधांशु।

वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड अंतर्गत हरसेर गांव स्थित संभालू शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर सोमवार से दो दिवसीय उर्स का आयोजन किया गया। उर्स के पहले दिन अकीदतमंदों ने गाजे-बाजे के साथ चादरपोशी कर बाबा की दरगाह पर हाजिरी दी।

उर्स में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़:

इनायतनगर गंजहाट से श्रद्धालु गोरौल चौक और हरसेर होते हुए बाबा के मजार तक पहुंचे और चादरपोशी की रस्म अदा की। इसके बाद बड़ी संख्या में भक्तजन मजार पर चादरपोशी करने पहुंचे।

जलसा और कव्वाली की रही धूम:

उर्स कमिटी के सचिव इरशाद अहमद ने बताया कि पहले दिन जलसा कार्यक्रम आयोजित किया गया, वहीं रात में लखनऊ से आए महिला और पुरुष कलाकारों ने कव्वाली पेश की।

मेले में दिखी गंगा-जमुनी तहजीब:

उर्स के दौरान स्थानीय मेले का भी आयोजन हुआ, जहां सभी समुदायों के लोगों ने खरीदारी की। आयोजक कमिटी के सदस्य शमशाद अहमद, अंसार अहमद, तरन्नुम परवीन और जाहिद वारसी ने बताया कि श्रद्धालुओं के रुकने और खाने की विशेष व्यवस्था की गई है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम:

उर्स के दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात रहा।