Site icon

चोरी करने वाले दो ईनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल

ऋषि तिवारी
नोएडा। थाना सेक्टर-39 नोएडा में पुलिस ने 25-25 हजार रुपए के दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दोनों के पैर में लगी है। दोनों के खिलाफ एनसीआर के विभिन्न थानों में 16 मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने इनके पास से दो देसी तमंचा, एक लाख 35 हजार रुपए नकद और करीब 80 लाख रुपए कीमत के जेवरात बरामद किया है। इन बदमाशों ने नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में बीते 15 दिनों के अंदर आधा दर्जन चोरी की वारदातें करनी स्वीकार की है। बरामद माल इन्हीं चोरियों का है। ये बदमाश गुरुग्राम से चोरी करने के लिए नोएडा आते थे। ये लोग घरों की रेकी करके चोरी करते हैं।

Exit mobile version