Site icon

रेकी कर घरों में चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

ऋषि तिवारी
नोएडा। रेकी कर घरों में चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को सेक्टर-113 थाने की पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों ने पिछले दिनों थानाक्षेत्र स्थित एक घर से एलसीडी और दो मोबाइल समेत अन्य सामान चोरी की थी।

घटना में इस्तेमाल स्कूटी और 1540 रुपये की नकदी पुलिस ने बरामद कर ली है। चोरी के सामान को आरोपियों ने वारदात के कुछ ही घंटे बाद बेच दिया था। गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान बिहार के मोतिहारी निवासी आदित्य और बेगुसराय निवासी दीपक के रूप में हुई है। वर्तमान में दीपक गाजियाबाद के विजयनगर में जबकि आदित्य सलारपुर गांव में किराये का कमरा लेकर रह रहा है।

Exit mobile version