Twitter thread : कर्मचारियों के लिए एलन मास्क का नया फरमान, सप्ताह में 80 घंटे काम, मुफ्त खाने जैसी सुविधाएं बंद

0
254
Spread the love

एलन मस्क ने ट्वीटर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें फायदे की स्थिति में आने के लिए सप्ताह में ८० घंटे तक काम करना होगा। इसके अलावा ऑफिस में मुफ्त खाने जैसी सुविधाएं भी खत्म की जाएगंी। एलन मस्क के हाथों में कंपनी की कमान जाने के बाद ही ट्वीटर कर्मचारियों के लिए आए बुरे दिन अब कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं। अब एलन मस्क ने कुछ ऐसे फरमान जारी किये हैं, जो आने वाले दिनों में ट्वीटर कर्मचारियों की मुश्किलें और बढ़ा सकते हैं। ४४ अरब डॉलर में कंपनी को खरीदने के बाद ट्वीटर कर्मचारियों को पहली बार संबोधित करते हुए एलन मस्क ने फर्म के दिवालिया होने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि हमें फायदे की स्थिति में आने के लिए सप्ताह में ८० घंटे तक काम करना होगा। इसके अलाला ऑफिस में मुफ्त खाने जैसी सुविधाएं भी खत्म की जाएंगी। यही नहीं कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम जैसी जो सुविधा दी गई थी उसे भी तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है।
एलन मस्क ने कहा है कि जो भी आफिस नहीं आएगा, उसे लेकर यह मान लिया जाएगा कि उसने इस्तीफा दे दिया है। एलन मस्क ने अपने संबोधन में कहा कि यदि कंपनी ज्यादा कैश नहींजुटा पातीहै तो फिर दिवालिया होने का भी खतरा पैदा हो सकता है। एलन मस्क ने ट्वीटर की कमान संाभलने के दो महीने के अंदर ही कई बड़े फैसले लिये हैं। वह आधी से ज्यादा वर्कफोस को नौकरी से बाहर कर चुके हैं। भारत में भी ट्वीटर इंडिया के ९० फीसदी कर्मचराी नौकरी से हटा दिये गये हैं। इन लोगों में ट्वीटर के सीईओ पराग अग्रवाल भी शामिल हैं। अन्य बकाया कर्मचारियों को उन्होंने ऑफिस आकर काम करने की नसीहत दी है।
पूरे मामले की जानकारी रखने वाले एक शख्स ने कहा कि एलन मस्क ने कर्मचारियों से कहा कि यदि ऑफ आफिस नहीं आ सकते हैं ता आपका इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाएगा। यही नहीं लोगों को नौकरी से हटाये जाने के के सवाल पर एलन मस्क ने कहा कि हमें बहुत मजबूत होना होगा। मस्क ने कहा कि इस संकट से निपटने के लिए तत्काल ८ डॉलर सब्क्रिरप्शन फीस उन्हें प्रेरित करने के लिए उनकी ओर से आर्थिक संकट वाली बात कही गई है। वह यह संदेश देना चाहते हैं कि यदि लोगों ने गंभीरता के साथ काम नहीं किया तो फिर ट्वीटर मुश्किल हालातों में होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here