The News15

ट्वीटर ने सैकड़ों लोगों को नौकरी से निकाला, फिर आई छंटनी की खबर

Spread the love

ट्वीटर ने एक बार फिर कंपनी से कम से कम 200 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बता दें कि यह संख्या फिलहाल ट्वीटर में काम कर रहे कुल लोगों का करीब 10 प्रतिशत है। यह जानकारी एक रिपोर्ट में दी गई है। दरअसल अक्टूबर 2022 में अरबपति कारोबोरी (एलन मस्क) द्वारा ट्वीटर की कमान संभालने के बाद से लगातार छंटनी की जा रही है। इस रिपोर्ट में इस मामले से जुड़े सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि शनिवार (25 फरवरी) की रात हुए ले ऑफ का असर प्रोडक्ट मैनेजर, डेटा साइंटिस्ट ओैर इंजीनियर पर पड़ा है। ये लोग मशीन लर्निंग और साइट रिलायबिलिटी जैसी चीजों के लिए काम कर रहे हैं। इनकी मदद से ट्वीटर के कई सारे फीचर्स को ऑनलाइन रखने में मदद मिलती है।

नवम्बर में 3,700 कर्मचारियों की हुई छंटनी

गौर करने वाली बात यह है कि एलन मस्क के जनवरी 2023 में किये गये ट्वीट के मुतबिक फिलहाल माइक्रोब्लॉगिग साइट में करीब 2,300 एक्टिव कर्मचारी हैं। इससे पहले नवम्बर 2022 में कंपनी ने बड़ी संख्या में नौकरियों में छंटनी की थी। मस्क ने कॉस्ट कटिंग का हवाला देते हुए करीब 3,700 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर कर दिया था। बता दें कि मस्क ने 44 बिलियन डॉलर की डील में दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी को खरीदा है। नवम्बर में मस्क ने कहा था कि कंपनी के रेवेन्यू में बड़ी गिरावट हुई है क्योंकि कांन्टेंट मॉडरेशन के बीच विज्ञापनदाताओं ने अपने हाथ खींचने शुरू किये हंै।