The News15

कौशांबी पार्क पप्पू चौपाल पर रतन टाटा को श्रद्धांजलि

Spread the love

प्रातःकालीन भ्रमणकारी कौशांबी सेंट्रल पार्क पर अचानक जब यह समाचार आया कि आज हमारे बीच देशभक्त रतन टाटा जी नहीं रहे । रोजाना हंसी का खजाना लूटाने वाली कौशांबी पार्क पप्पू चौपाल शोक सभा मे बदल गई । उपस्थित पार्क प्रेमियों ने सादगी , सरलता और मानवता के प्रतीक टाटा जी के द्वारा किए गए देश हित में कार्यों को याद किया । रतन टाटा जी को भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण और पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है । राष्ट्रीय निर्माण में आपका अनुकरणीय योगदान रहा है।
आपका सोचना था कि तेज चलना है तो अकेला चलिए , जीवन में आराम नहीं केवल काम होता है, आगे बढ़ने के लिए जीवन मे उतार चढ़ाव का अहम रोल होता है।

भारत के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से हम सब अनुरोध करते हैं शताब्दी के साल्ट से सॉफ्टवेयर तक औद्योगिक विकास के महानायक रतन टाटा जी भारत रत्न से नवाजा जाए ।
पप्पू चौपाल के चेयरमैन सुशील जैन , मीडिया जगत से चिंतक एवं विचारक राकेश जाखेटिया , उद्योगपति मनीष जैन , विदेश से आए कमल गुप्ता , वैदिक एस्ट्रोलॉजर अशोक परवाल , हरफन मौला पवन गुप्ता , गौरव वर्मा , तारा यादव , शाखा से जुड़े हुए वरुण शर्मा , चौधरी नवल किशोर , गीत संगीत की दुनिया से जुड़े हुए प्रेम गोगिया , उत्तम कुमार आदि अनेको पार्क प्रेमियों ने अपनी भावनात्मक श्रद्धांजलि अर्पित की ।