शहीद उधम सिंह को दी गई श्रद्धांजलि 

बिट्टू कुमार
पश्चिम चम्पारण/बेतिया। स्थानीय सागर पोखरा स्थित एक निजी भवन में बुधवार को शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए उनको याद किया गया। इस अवसर पर ओबीसी-दलित एकता मंच के संयोजक एस.के. राव ने कहा कि सरदार उधम सिंह एक देशभक्त क्रांतिकारी थे जिन्होंने देश के लिए अपनी कुर्बानी हंसते-हंसते दे दी। ज्ञात होकि जिस जलियांवाला बाग में जनरल डायर में निहत्थों पर गोलियां चलाकर हत्या की थी। उस जनरल डायर की हत्या लंदन में जाकर सरदार उधम सिंह ने की और देश का बदला लिया। सरदार उधम सिंह के बचपन का नाम शेर सिंह था। उनका जन्म 26 दिसंबर 1899 पंजाब प्रांत के संगरूर जिले के सुनाम गांव में हुआ था। उनकी माता का नाम नरैणी और पिता का नाम चुहड राम था। वे 31 जुलाई 1940 ई को शहीद हो गये। उनकी कुर्बानियों को देश भुला नहीं सकता है। इस श्रद्धांजलि सभा में समाजसेवी नंदलाल, शंभू प्रसाद सहित कई अन्य उपस्थित रहे तथा अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनके पद् चिन्ह पर चलने का आह्वान किया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *