The News15

Tribute : शहादत दिवस पर याद किये गए डॉ. भीम राव अंबेडकर

Spread the love

समानता के अधिकार की लड़ाई लड़ी बाबा साहेब ने : राजन सिंह

 गोरखपुर। भारतीय अपना समाज पार्टी के गोरखपुर जिला इकाई द्वारा वार्ड नंबर 51 के पार्षद प्रत्याशी सुधा देवी पत्नी महेंद्र विश्वकर्मा के नेतृत्व में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के शहादत दिवस पर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
डॉ, भीम राव अम्बेडकर के कार्यो पर प्रकाश डाला गया। इसी क्रम में कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनसिंह सूर्यवंशी ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज में समानता के अधिकार की लड़ाई लड़ी। संविधान में गरीबों के लिए तमाम अधिकार दिए। बाबा साहेब को ऊंच-नीच भेदभाव को मिटाने की किए गए प्रयासों को अनंत काल तक याद किया जाएगा।  इस अवसर पर सर्वश्री महेंद्र विश्वकर्मा,सुधा देवी,कौशल्या देवी, राधिका, रूपा देवी, कुसमावती देवी जनमोहम्मद, चेतन निषाद, इंद्रजीत विश्वकर्मा, गुलाब भारती, भोला भारती, राकेश शुक्ला, रूपेश, कृष्ण मोहन यादव, आशीष पाण्डेय, सुप्रभात शर्मा,कमलेश गौड़ चंद्रजीत यादव आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।