कौशांबी पार्क पप्पू चौपाल द्वारा श्रद्धांजलि : उदारीकरण , वैश्वीकरण , निजीकरण के शिल्पकार थे डॉ मनमोहन सिंह

0
8
Spread the love

राकेश जाखेटिया

खुशियों का खजाना लूटाने वाली कौशांबी पार्क पप्पू चौपाल ने अर्थशास्त्री पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी के निधन पर कौशांबी पार्क में प्रातः प्रार्थना सभा का आयोजन किया । सभी ने उनकी जीवन यात्रा को याद किया तथा उपस्थित पार्क प्रेमियों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की ।

आप भारत सरकार में आर्थिक सलाहकार , योजना आयोग के उपाध्यक्ष , रिजर्व बैंक की गवर्नर तक रहे । फिर आप बिना लोकसभा चुनाव लड़े भारत के प्रधानमंत्री बने ।
आप एक साधारण परिवार से निकलकर भारत के शीर्ष राजनीतिक पद पर पहुंचे ।
आपने प्रारंभिक शिक्षा मिट्टी के तेल के दीपक से पढ कर प्रारंभ की । भारतीयों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए आपने अनेकों प्रयास किये ।
आपका सोचना था कि कोई भी ताकत उस विचार को नहीं रोक सकती जिसका समय आ गया हो। 2008 का भारत अमेरिका सिविल न्यूक्लियर समझौता एक मील का पत्थर साबित हुआ । बरार ओबामा का कहना था कि जब भी भारतीय प्रधानमंत्री बोलते हैं पूरा विश्व ध्यान से सुनता है ।

पप्पू चौपाल के चेयरमैन श्री सुशील जैन 

संस्थापक सदस्य राकेश जाखेटिया , मनीष जैन , गौरव वर्मा , पवन गुप्ता , अशोक परवाल , कमल गुप्ता , प्रेम गौगिया , रविंद्र नागर , विनय महेश्वरी , श्याम वैश्य, एस पी सिंह आदि अनेकों पार्क प्रेमियों ने वर्षा के दौरान श्रद्धांजलि अर्पित की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here