Share Market: Adani Wilmar के (शेयरों) shares ने सुबह कारोबार की कमजोर शुरुआत की थी और 8 फीसदी कमजोरी के साथ ट्रेड (Trade) कर रहे थे. लेकिन कंपनी के नतीजे आने के बाद शेयरों ने फिर मजबूती पकड़ ली और 2 फीसदी की बढ़त पर पहुंच गए. स्टॉक (stock) की लिस्टिंग शेयर बाजार (share market) में 227 रुपये पर हुई थी.
Adani Wilmar के Share में जबरदस्त उछाल. एक झटके में करोड़ो का Profit. The News15
