लायंस क्लब ऑफ रानीगंज द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन

 अनूप जोशी

रानीगंज: लायंस क्लब ऑफ रानीगंज की तरफ से आज डीएवी पब्लिक स्कूल में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान वृक्षारोपण अभियान के प्रोजेक्ट चेयरमैन राजेश कुमार जिंदल ने बताया कि आज डिस्ट्रिक्ट फाउंडेशन डे और डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। रानीगंज के आईएमए हाउस में डॉक्टर बिधान चंद्र राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा और लायंस क्लब रानीगंज के प्राणपुरुष डॉक्टर एम के लोयलका की रानीगंज आई हॉस्पिटल में लगी प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया जाएगा।
आजकल मौसम में जो बदलाव आ रहा है और भीषण गर्मी पड़ रही है, उससे बचाव के लिए वृक्षारोपण बेहद जरूरी है। इसलिए उनके संगठन ने यह फैसला लिया है कि हर महीने विभिन्न जगहों पर कम से कम 25 से 30 पौधे लगाए जाएंगे और ऐसी जगहों पर लगाए जाएंगे जहां उनकी निगरानी हो सके।
आज लगभग 30 पौधे लगाए गए हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि स्कूल के बच्चे और स्कूल के अन्य शिक्षक और कर्मचारी इन पौधों की देखभाल करेंगे, जिससे आने वाले समय में यह सभी पौधे वृक्ष बन सकें। लायंस क्लब ऑफ रानीगंज का उद्देश्य सिर्फ वृक्षारोपण नहीं है, बल्कि ऐसी जगहों पर पौधे लगाना है जहां इन पौधों की देखभाल हो सके। इसलिए संगठन ने फैसला लिया है कि ऐसे संस्थानों में जाकर पौधे लगाए जाएंगे जहां उनकी देखभाल हो सके।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *