बिहार से लग्जरी बस में कीजिए दिल्ली का सफर

0
8
Spread the love

पटना-बक्सर सहित इन 4 शहरों से चलेंगी 16 बसें

 पटना। बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है! जल्द ही आप लग्जरी बसों में बैठकर दिल्ली की सैर कर सकेंगे। बिहार पथ परिवहन निगम जल्द ही पटना, बक्सर, किशनगंज और नालंदा से गाजियाबाद (दिल्ली) के लिए लग्जरी बस सेवा शुरू करने जा रहा है। ये बसें हर रोज चलेंगी और इनमें आपको कई सुविधाएं मिलेंगी। बिहार पथ परिवहन निगम ने इसके लिए योग्य एजेंसियों की तलाश शुरू कर दी है। परिवहन विभाग के अनुसार, इन चारों शहरों से रोजाना 4-4 बसें चलेंगी। यानी कुल 16 लग्जरी बसें आपको दिल्ली पहुंचाएंगी।
इन शहरों का चयन क्षेत्रीय जरूरतों को ध्यान में रखकर किया गया है। इसमें सुदूर सीमांचल, भोजपुर-शाहाबाद के साथ-साथ मगध का क्षेत्र भी शामिल है। इस योजना में राजधानी पटना को सेंटर प्वाइंट के रूप में शामिल किया गया है। इसका मकसद यह है कि बिहार के हर क्षेत्र के लोगों को दिल्ली जाने के लिए एक अच्छा विकल्प मिले।
राज्य सरकार की इस नई पहल का सीधा फायदा सालाना लगभग दो लाख लोगों को होगा। इन बसों के चलने से रोजाना 500 से अधिक लोग सफर कर सकेंगे। इस तरह हर महीने 15 हजार से अधिक यात्री इन बसों का लाभ उठा सकेंगे।
इन बसों का किराया पथ परिवहन निगम तय करेगा। अप और डाउन दोनों रूट के लिए एक ही किराया होगा। बस संचालक किराया तय नहीं कर सकेंगे। यह छूट उन्हें नहीं दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here