Transport : शोषण से तंग आकर ड्राइवरों ने बनाई अपनी कैब कंपनी, लांचिंग कल

0
272
Spread the love

Transport : कंपनी में ड्राइवर करेंगे अपनी शर्तों के साथ काम 

नई दिल्ली। विभिन्न कंपनियों के शोषण से तंग आकर ड्राइवरों ने अपनी कैब कंपनी खोली है। 30 जुलाई को सुबह दस बजेएनम सेंटर भाई वीर सिंह मार्ग नियर गोल मार्केट में इस कंपनी की लांचिंग होगी। अमन गर्ग ने तिजिंदर सिंह के साथ मिलकर इस मिशन को अंजाम दिया है। सभी ड्राइवरों ने इस कंपनी को सहयोग करने का वादा किया है। यह जानकारी तिजिंदर सिंह ने एक बयान जारी कर दी है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली एनसीआर के सभी चालक समाज को ड्राइवर सदस्यों के लिए प्रसन्नता की बात है कि हम जो ऐप बेस्ट कंपनीज की कमीशन रूपी कुरीति को समाप्त कर करना चाहते थे। सिर्फ और सिर्फ प्लेटफॉर्म फीस पर कार्य करना चाहते थे, जिसके लिए हमने सोशल मीडिया पर पोस्टर ऑडियो और वीडियो बनाकर भेजी थी  कि कोई भी एप बेस्ट कंपनी जो हमारे साथ सिर्फ एक फॉर्म फीस पर कार्य करना पसंद करेगी, हम उसका सहयोग करेंगे, उसको आगे बढ़ाएंगे, ताकि हमारा ड्राइवर समाज कमीशन रूपी राक्षस से बच पाए और उस कमीशन के पैसों से अपनी अन्य सभी जरुरतों को पूरा कर पाएं।इसी कड़ी में हमें अपनी कैब्स के ओनर और डायरेक्टर से मुलाकात हुई, उनके साथ काफी सारी मीटिंग्स का दौर चला, जिसके बाद वह हमारे बात से हमारे सुझाव से सहमत हुए और एक साथ सहयोग करते हुए आगे बढ़कर ड्राइवर समाज के लिए कुछ अच्छा करने की पहल को उनके भविष्य को संवारने के लिए उनके भविष्य के लिए अच्छी सुविधा और उनको किस किस तरीके से अनेक फायदे पहुंचाने के लिए अपनी कैब की लांचिंग होगी।

उन्होंने बताया कि अपनी कैब्स ने सभी चालकों की सहूलियत के लिए जो अपनी प्लेटफार्म फीस है, वह सिर्फ और सिर्फ  6 रुपए पर राइड रखी है और किसी को कोई भी एडवांस रिचार्ज किसी भी तरीके का नहीं करना है, सिंपल आप राइड करें और कंपनी को सिर्फ मात्र छह रुपय दें चाहे सवारी का बिल ₹100 का है चाहे ₹500 का और जल्द ही कंपनी आउट स्टेशन सर्विस शुरू करेगी, जिसमें सिर्फ प्लेट फार्म फीस रखी जाएगी और साथ ही साथ कंपनी सभी ड्राइवर के साथ डिजिटल और फिजिकल एग्रीमेंट भी कर रही है, जिसने उन्हें अपनी प्लेटफार्म फीस को आने वाले 5 साल तक ज्यों का त्यों रखने का वादा किया है यानी कि आने वाले 5 साल तक पर राइड रेट कंपनी का जो चार्ज है वह मात्र 6 रुपय रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here