मानसिक रूप से विकलांग लोगों के हित में दी जा रही ट्रेनिंग समाप्त

0
6
Spread the love

करनाल, (विसु)। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इरम हसन ने बताया कि आज जिला एडीआर सेंटर में पैनल अधिवक्ताओं व पीएलवी के लिए आयोजित मानसिक रूप से विकलांग लोगों के हित में दी जा रही ट्रेनिंग समाप्त हो गई। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग का समापन रिसोर्स पर्सन्स को स्मृति चिन्ह प्रदान करके किया गया।
सीजेएम ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष चंद्रशेखर के मार्गदर्शन में सोमवार को जिला कारागार में लोक अदालत का आयोजन किया गया था। जेल लोक अदालत में 7 मामले रखे गए जिनका नियमानुसार निपटारा कर निर्धारित शर्तों पर रिहाई की गई। साथ ही उन्होंने बताया कि जिला न्यायालय में 14 दिसंबर 2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत में कोई भी व्यक्ति अदालत में लंबित मुकदमे रखकर उनका फैसला करवा सकता है। इसके अलावा प्री लिटिगेशन स्टेज के मुकदमों के लिए स्थाई लोक अदालत में 13 दिसंबर 2024 को लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्री लिटिगेशन स्टेज के मुकदमे रखकर उनका निपटारा किया जा सकता है।

 

जिला में खोले गए विधिक सहायता केन्द्रों का हुआ शुभारंभ

करनाल । राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला के सभी खंडों में विधिक सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं। ये सहायता केंद्र बस स्टैंड करनाल, नीलोखेड़ी खंड के शामगढ़, घरौंडा खंड के कुटेल, निसिंग खंड के डाचर, चिड़ाव खंड के जुंडला, इंद्री खंड के भादसो, असंध खंड के सालवन, खंड मूनक तथा कुंजपुरा में बनाए गए हैं। यह जानकारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इरम हसन ने दी।

सीजेएम ने बताया कि जमीनी स्तर पर कानूनी सेवा गतिविधियों और सहायता अनुदान के प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर बुधवार और रविवार को दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक इन विधिक सहायता केंद्रों में पैरा लीगल वॉलंटियर तथा पैनल एडवोकेट उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि विधिक सहायता केंद्र शामगढ़ में पीएलवी बबली देवी तथा पैनल एडवोकेट मनोज जैनी, कुटैल में पीएलवी नीलम डाहा व एडवोकेट नरेश कुमार, बस स्टैंड करनाल में पीएलवी पूजा तथा एडवोकेट मोनिका शर्मा, कुंजपुरा में पीएलवी मीना रानी तथा एडवोकेट धीरज कुमार, डाचर में पीएलवी मंजू तथा एडवोकेट विक्रम टांक, जुंडला में पीएलवी सोनिया व एडवोकेट नरेश कुमार रांगा, मूनक में पीएलवी विपट लाल व एडवोकेट अंशुल चौधरी, भादसो में बिमल कुमार व एडवोकेट अनिल कुमार तथा सालवन में पीएलवी गौरव व एडवोकेट सुरेंद्र राठी दौरा करेंगे।

उन्होंने बताया कि इन विधिक सहायता केंद्रों को खोलने का उद्देश्य आमजन में कानूनी जागरूकता फैलाना है। केंद्रों में आने वाले व्यक्तियों को कानूनी सहायता प्रदान करना व विधिक सहायता केंद्रों व हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here