The News15

Train Brawl : डिब्रूगढ़ से दिल्ली जा रही राजधानी में हंगामा, टीटी ने फोैजी को दिया धक्का, दोनों पैर कटे

Spread the love

दरअसल बरेली के रेलवे जंक्शन पर से डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में टीटी और फौजी के बीच ट्रेन में चढ़ने को लेकर विवाद हो गया

उत्तर प्रदेश के बरेली के रेलवे जंक्शन पर ड्रिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस से चलती ट्रेन में टीटी और फौजी के बीच विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि विवाद ट्रेन में चढ़ने को लेकर हुआ। विवाद के दौरान टीटी ने एक फौजी को धक्का दे दिया। इस दौरान फौजी ट्रेन के नीचे दिर गया और उसके दोनों पैर कट गये। फौजी को गंभीर हालात में आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फौजी के पैर कटने की खबर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गये और रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगााम किया।
बताया गया है कि उग्र हो रही भीड़ ने टीटी के साथ मारपीट भी की। टीटी भीड़ मे मौका पाकर फरार हो गय। पुलिस ने टीटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने टीटी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं फौजी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। आर्मी अस्पताल में फौजी का इलाज चल रहा है।

ट्रेन में चढ़ने को लेकर फौजी और टीटी के बीच हुआ विवाद

दरअसल बरेली के रेलवे जंक्शन पर डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में टीटी और फौजी के बीच ट्रेन में चढ़ने को लेकर विवाद हो गया। चलती ट्रेन से स्टेशन पर टीटी ने फौजी को धक्का दे दिया, जिससे कि फौजी ट्रेन से नीचे गिर गया और वह पटरियों के बीच में इंग गया। हादसे में फौजी के दोनों पैर कट गये। फौजी के पैर कटने के बाद जब उसके साथियों को इस बात का पता चला तो उन्होने जमकर हंगामा काटा और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हंगामे के दौरान ट्रेन काफी देर तक स्टेशन पर खड़ी रही, वहीं हंगामे की सूचना मिलते ही कई थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फौजी को बरेली के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां फौजी का इलाज चल रहा है। बतायाा गया कि फौजी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। बाकी फौजियों की शिकायत पर टीटी के खिलाफ जीआरपी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। टीटी घटना के बाद से फरार है। पुलिस टीटी की तलाश कर ही है।