तीन मासूम भाई-बहनों के शव कुएं से बरामद
चकमेहसी/समस्तीपुर: जिले के मालीनगर पंचायत में रविवार सुबह तीन मासूम बच्चों के शव कुएं से बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। तीनों बच्चे सगे भाई-बहन थे और शनिवार रात से लापता थे।
मृतकों की पहचान चंदन कुमार के बेटे तरुण (6), बेटी तान्या (4) और छोटे बेटे तनिष्क (2) के रूप में हुई है। इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
जांच में जुटी पुलिस और एफएसएल टीम
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला। संदेह के आधार पर माता-पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसपी अशोक मिश्रा के अनुसार, दंपती के बीच अनबन चल रही थी और घटना से पहले भी झगड़ा हुआ था। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।