Trade fare 2022 | घर बैठे जानिए; क्या है प्रगति मैदान में

0
183
Spread the love

दिल्ली के प्रगति मैदान में 41वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला यानी इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर चल रहा है। 14 नवंबर से शुरू हुआ ट्रेड फेयर 27 नवंबर तक चलेगा. जिसमें आम लोगों को 19 नवंबर से एंट्री मिलती है। इससे पहले यानि की 14 से 18 नवंबर तक सिर्फ बिजनेस से जुड़े लोगों और स्‍पेशल पास वालों को ही ट्रेड फेयर में जाने की अनुमति होती है। इस साल फेयर में लगभग 2,500 घरेलू और विदेशी प्रोडक्ट की प्रदशर्नी है। 19 से 27 नवंबर के बीच, ट्रेड फेयर में भारी भीड़ देखने को मिलती है। इस बार भी दिल्ली के इस व्यापार मेले में लोगों की भीड़ देखने को मिली। The news15 की टीम ट्रेड फेयर से जुड़ी जानकारी आपको दे रही है कि इस मेले का टिकट कितने का मिलेगा, एंट्री कहां से होगी और कौन-से हॉल में क्या इस बार अलग है। आज की इस वीडियो में आपको सरस हॉल और अन्य प्रदेशों के हॉल की जानकारी देखने को मिलेगी और भी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here