राम नरेश
पटना। बिहार में राज्य सरकार के कई विभागों की कई एकड़ जमीन गायब थी। जिसको अब पर्यटन विभाग ने ढूंढ निकाला है। पर्यटन विभाग को 100 एकड़ से ज्यादा जमीन मिली है जो राज्य केअलग-अलग शहरों में फैली हुई है। पर्यटन विभाग को अब तक सबसे ज्यादा जमीन नालंदा के सूरजपुर में मिली है, जहां 49 एकड़ जमीन का पता चला है।
बिहार में कई एकड़ सैकड़ों जमीन राज्य सरकार के विभाग की गायब है। जिसके बारे में राज्य सरकार के विभाग को भी नहीं पता है। लेकिन अब लापता जमीन वापस मिलने लगी है। दरअसल, अब विभाग ने जमीन खोजने का जिम्मा डेडिकेटेड अधिकारियों को दिया है। जिसके चलते अब लापता जमीन भी मिलने लगी है। ये ताजा मामला पर्यटन विभाग का सामने आ रहा है।
जैसे-जैसे विभागों ने जमीन की खोजबीन तेज की है, वैसे-वैसे लापता जमीन भी मिलने लगी है। हाल ही में पर्यटन विभाग को 100 एकड़ से ज्यादा जमीन मिली है जो राज्य के अलग-अलग शहरों में फैली हुई है। पर्यटन विभाग को अब तक सबसे ज्यादा जमीन नालंदा के सूरजपुर में मिली है, जहां 49 एकड़ जमीन का पता चला है। इसके अलावा, वैशाली में 12 एकड़, पश्चिम चंपारण में 5 एकड़, सहरसा में 22 एकड़, भागलपुर में 9 एकड़ और मुंगेर में 13 एकड़ जमीन मिली है। इस तरह कुल मिलाकर 113 एकड़ जमीन का पता चला है जो पहले गायब थी।
नई पर्यटन नीति के लागू होने के बाद राज्य में निजी क्षेत्र का निवेश की संभावना बढ़ गई है। जिसके कारण जमीन की उपलब्धता काफी महत्वपूर्ण हो गई है। बता दें कि बिहार सरकार सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर काफी ज्यादा सख्त है। वहीं राज्य सरकार ने फैसला लिया था कि जिन सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया है,उसे खाली कराया जाएगा।