नई दिली। अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद दिल्ली के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व अखिल भारतीय भील आदिवासी ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव एवं संस्थापक तोताराम भील ने नई दिल्ली जंतर मंतर स्थित प्रख्यात समाजसेवी स्वामी अग्निवेश के कार्यालय में जाकर उनके स्टाफ से भेंट की। स्वामी अग्निवेश जी द्वारा हज़ारों मजदूरों को बंधुआ मजदूरी से मुक्त कराया और उनका पुनर्वास कराया!
तोताराम भील ने कहा कि स्वामी अग्निवेश ने अपना पूरा जीवन मजदूरों, गरीबों, वंचितों, दलितों, आदिवासियों, बाल मजदूरों, बंधुआ मजदूरों, और पाखंड, अंधविश्वास, शोषण, नशा मुक्ति, कुरीतियों को खत्म करने के लिए काम किया! स्वामी दयानन्द सरस्वती के मार्ग पर चलकर एक सन्यासी के रूप में पूरा जीवन मानव कल्याण के लिए समर्पित किया! मुझे भी उनके साथ काम करने का अवसर मिला! उनके द्वारा हमेशा अन्याय शोषण अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई जाती थी! आज देश मे ऐसे महान लोगों की जरूरत हैं जो गरीबों, मजदूरों वंचितों को न्याय दिलवाने का काम किया।