समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल व ₹25,000 का इनामी अपराधी अंकित कुमार उर्फ़ RDX को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई पटना एसटीएफ और समस्तीपुर डीआईयू टीम की संयुक्त छापेमारी में की गई।
जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय अंकित कुमार समस्तीपुर जिले के आधारपुर गाँव, थाना कर्पूरीग्राम का निवासी है। उसके पिता स्वर्गीय गणेश सिंह हैं। अंकित के खिलाफ समस्तीपुर जिले की विभिन्न थानों में दर्जनों मामले विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, वह एक सक्रिय और खतरनाक गिरोह का संचालन करता था।
उसकी गिरफ्तारी उसके पैतृक आवास से ही की गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। इस कार्रवाई को पुलिस प्रशासन की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।