द न्यूज 15
ग़ेटर नोएडा । मैसर्स-मानिताऊ इक्यूपमेंट इण्डिया प्रा०लि०, प्लांट न0- 22 उद्योग विहार, ग्रेटर के प्रबंधकों द्वारा गैरकानूनी तरीके से कार्य से रोके जाने के खिलाफ और पुनः क्षतिपूर्ति सहित कार्य पर बहाली व श्रमिकों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मानी ताऊ इम्पलाईज यूनियन सीटू के बैनर तले 03 मार्च 2022 को 27 वे दिन भी कम्पनी के मुख्य द्वार के समक्ष कर्मचारियों ने जोरदार तरीके से धरना प्रदर्शन जारी रखा।
गौरतलब है कि कम्पनी प्रबंधकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर 2 मार्च को प्रातः 11:00 बजे से श्रम कार्यालय सेक्टर- 3 नोएडा पर धरना प्रदर्शन कर घेराव किया जो देर रात तक जारी रहा डीसीपी श्री रणविजय सिंह व अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों व श्रम विभाग के अधिकारियों के हस्तक्षेप और पक्षों में वार्ता कराकर समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन दिए जाने के बाद रात्रि 10:00 बजे श्रम विभाग का घेराव का कार्यक्रम खत्म हुआ।
सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि आज कम्पनी के गेट पर धरना जारी है और कल 4 मार्च 2022 दोपहर 12:00 बजे से कम्पनी के गेट पर बड़ी मजदूर किसान महापंचायत रखी गई है।