The News15

बिहार के लिए आज का दिन ऐतिहासिक : नीतीश

Spread the love

दीपक तिवारी

दरभंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज का दिन बिहार के लिए ऐतिहासिक है. आज दूसरे एम्स निर्माण की शुरूआत हो रही है. हमारे प्रधानमंत्री बिहार आए हैं. मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि आप सभी लोग हाथ उठाओ और अफने प्रधानमंत्री का अभिनंदन-नमन करो. नीतीश कुमार ने खुद दोनों हाथ उठाया, इसके बाद जनसमूह से भी ऐसा ही करने को कहा.
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करता हूं. आज काफी महत्वपूर्ण दिन है. दरभंगा एम्स निर्माण का शिलान्यास प्रधानमंत्री द्वारा किया जा रहा है. दरभंगा में एम्स के निर्माण से बिहार के लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी. हम एक बात बताना चाहते हैं, 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल जी के कार्यकाल में पहली बार पटना में एक एम्स निर्माण का निर्णय लिया था. वहां एम्स बन गया. जिसका लाभ बिहार के लोगों को मिल रहा है. दूसरी बार 2015 में ही तय हो गया था कि एक और एम्स बनेगा. तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली जी से हम मिले थे. तब हमने कहा था कि पटना में हो गया है अब दरभंगा में होना चाहिए. 2019 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पटना आए थे. उस समय भी हमने कहा कि आप जल्दी से इसको बनवाइए. हमने डीएमसीएच को ही एम्स के रूप में स्वीकार करने का आग्रह किया था. लेकिन किसी कारण से वह स्वीकार नहीं हुआ. तब हमने कहा कि उसी जगह पर यानी दरभंगा में ही एम्स का निर्माण होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज का भी विस्तार कर रहे हैं. 2500 बेड का बना रहे हैं. पीएमसीएच का भी विस्तार किया जा रहा है और डीएमसीएच का भी विस्तार किया जा रहा है. हमको मालूम है कि जितना हम लोग सोचते हैं उससे बढ़िया ये बनाएंगे. आप सब लोग नमन करिए इनका, हाथ उठाओ सब… प्रधानमंत्री जी आ गए हैं… हाथ उठाकर सभी लोग स्वागत करो.