आज फिर देश में कोविड के मामलो की संख्या 2.50 लाख से ज्यादा बढ़ी , 627 लोगों की हुई मौत

देश में आज कोरोना

द न्यूज़ 15
न्यूज़ दिल्ली। देश में आज कोरोना के 2,51,209 नए मामले सामने आए। वहीं 24 घंटे में 627 लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हो गई। 3,47,443 लोग ठीक भी हुए। अब देश में 21,05,611 सक्रिय कोरोना संक्रमित हैं। दैनिक संक्रमण दर 15.88% पहुंच गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज कोरोना संक्रमण को लेकर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। इस बैठक में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, लक्ष्यद्वीप, तमिलनाडु, पुदुचेरी व अंडमान-नीकोबार के स्वास्थ्य मंत्री व अधिकारी मौजूद रहेंगे।
देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट बहुत बड़े स्तर पर सक्रिय है। रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लैब पहुंचे 75 प्रतिशत सैंपल ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा ओडिशा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में ओमिक्रॉन के अलावा डेल्टा वैरिएंट भी सक्रिय है।
नेशनल सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल के मुताबिक, जनवरी में जितने भी सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लैब पहुचें, उसमें 75 प्रतिशत में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *