Site icon The News15

TMC, NCP अब नहीं रही National Party, जानिए कैसे बनती है National Party ?

भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, यहां multi party system यानी बहुदलीय व्यवस्था है। हाल ही में चुनाव आयोग ने national party की list में संशोधन करते हुए नई लिस्ट जारी की है। जिसके मुताबिक अब भारत में 6 national parties है । चुनाव आयोग ने तीन बड़ी पार्टियों- राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP), तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (CPI) का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खत्म कर दिया, वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दे दिया है। अब इससे सवाल उठता है कि National party का दर्जा कब और कैसे प्राप्त होता है?

Exit mobile version